Tuesday 31 August 2021

ज्ञान

 

ज्ञान का अहंकार होने के लिए ज्ञानी होना जरूरी नहीं है।


ज्ञान का अहंकार अक्सर धन के अहंकार से बड़ा होता है


ज्ञानी को अहंकार होता ही नहीं है अहंकार खुद अज्ञान का प्रतीक है।


अगर कोई ज्ञान के लिए अहंकार कर रहा है तो वो ही सब से बड़ी अज्ञानता है


अहंकार सर्फ अहंकार ही होता है ज्ञान का अहंकार आसमान से नहीं टपकता अहंकारी मस्तिष्क हर गुण-अवगुण पर अहंकार करता है


जितना दिखाते हो, उससे अधिक तुम्हारे पास होना चाहिए। जितना जानते हो, उससे कम तुम्हें बोलना चाहिए।



भाग्यवान है वो जिन्हे अहंकार करने की मौका मिला है, वो भी तो एक गहना होता है,सबको नहीं मिलता


रावण को ज्ञान का अहंकार था राम को अहंकार का ज्ञान था।




Thank you!




Satender Kumar Mall
Twitter: @satenderiiit

Sunday 29 August 2021

Compulsion toward sympathy

 


They are editor or self proclaimed jounalist.

Well at-least this is what they claim about their profession.







Thank you!




Satender Kumar Mall
Twitter: @satenderiiit