ज्ञान का अहंकार होने के लिए ज्ञानी होना जरूरी नहीं है।
ज्ञान का अहंकार अक्सर धन के अहंकार से बड़ा होता है
ज्ञानी को अहंकार होता ही नहीं है अहंकार खुद अज्ञान का प्रतीक है।
अगर कोई ज्ञान के लिए अहंकार कर रहा है तो वो ही सब से बड़ी अज्ञानता है
अहंकार सर्फ अहंकार ही होता है ज्ञान का अहंकार आसमान से नहीं टपकता अहंकारी मस्तिष्क हर गुण-अवगुण पर अहंकार करता है
जितना दिखाते हो, उससे अधिक तुम्हारे पास होना चाहिए। जितना जानते हो, उससे कम तुम्हें बोलना चाहिए।
भाग्यवान है वो जिन्हे अहंकार करने की मौका मिला है, वो भी तो एक गहना होता है,सबको नहीं मिलता
रावण को ज्ञान का अहंकार था राम को अहंकार का ज्ञान था।
Thank you!
Satender Kumar Mall
Twitter: @satenderiiit